सैमसंग Galaxy S8 और शाओमी Mi6 में कौन है बेस्ट












स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। रैम की बात करें तो गैलेक्सी एस8 में 4 जीबी रैम है, जबकि Xiaomi Mi6 में 6 जीबी रैम है। गैलेक्सी एस8 में जहां 64 जीबी स्टोरेज है, वहीं एमआई6 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में आता है। दोनों फोन में 10 नैनोमीटर का प्रोसेसर है। एमआई6 की डिस्प्ले जहां 5.15 इंच की है, वहीं गैलेक्सी एस8 में 5.8 इंच की बेजललेस डिस्प्ले है। एमआई6 में जहां फिंगरप्रिंट सेंसर है, वहीं गैलेक्सी एस8 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस रिकॉग्निशन और आइरिस स्कैनर भी है।
कैमरा
दोनों स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 6 में 12 मेगापिक्सल के 2 रियर कैमरे हैं, वहीं गैलेक्सी एस8 में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर वाला कैमरा है।

Comments